Bhagavad Geeta Quote

Bhagavad Geeta Quote

Monday, April 11, 2011

दिल के बेहद करीब.....


तुझे देखना अपनी खुशनसीबी,तुझे न देखना अपनी बदनसीबी समजतें हैं,
लोग तो पैसो में तोलते हैं अमीर गरीब को,हम तो तुमी न देखना ही अपनी गरीबी समजते हैं.

कितने बदनसीब है वो आंसू , जो तुमारी आँखों से बरसते हैं,
कितने बदनसीब है वो आंसू , जो तुमारी आँखों से बरसते हैं,

    " उन से जायदा बदनसीब तो हम हैं जो इन आँखों में रहने के लिए तरसते हैं."

No comments:

Post a Comment