Bhagavad Geeta Quote

Bhagavad Geeta Quote

Sunday, April 10, 2011

इस कलम से...

लिखने लगे जब इस कलम से उनके बारे में, 

तब ये कलम भी रोने लगी थी,

जब रोने का कारण पुछा इस कलम से 
तो कहती है खुदा की याद आ गयी थी.

कोई बताये इस कलम को की
खुदा कितनी बेवफाई करता है,
और खुद को प्यार न हो जाए
इसिलिये ज़मीन पर आने से डरता है.

खुदा की बेवफाई तो दुनिया देखा करती है 
इसिलिये तो लोग  खुदा पर ऐतबार  नहीं करते,
और जो कोई भी करता है ऐतबार इस खुदा पर 
वो लोग कभी इस दुनिया में  प्यार नहीं करते.


एक छोटी सी कोशिश...

No comments:

Post a Comment