Bhagavad Geeta Quote

Bhagavad Geeta Quote

Saturday, May 14, 2016

मेरी अमीरी का अंदाजा लगा लो



- मेरी अमीरी का अंदाजा इस बात से लगा लो
मेरी सुबह की शुरुवात दादा जी के हुक्के की गुड गुड से होती है

- वो करोडो कमाने के बाद, नींद की दवाईयों से रात काटते हैं
हमे नीद ही दादा जी की चारपाई पर आती है

- वो सुनते है यो यो हनी सिंह और पढते है चेतन भगत को

हमें तो दादा जी की सुनाई वो भगत सिहं की कहानी याद आती है

- सुना कहीं भाई भाई लड रहे हैं जमीन जायदात पर
हमे अपने सर पर दादा जी का हाथ ही सारी जायदात नजर आती है

- और जब हताश हो जाता हुँ जिंदगी से तो बस एक नजर दादा जी की तरफ जाती है
और ना जाने कहां से जिंदगी जीने की चाह फिर से लौट आती है

चौधरी सूरत सिंह सेजवाल
उम्र 96 yrs